
उत्तराखंड राज्य के मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो गया है और मसूरी में अब पूरे हफ्ते रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। 24 से 29 दिसंबर तक शहर की हर गली, चौक – चौराहों पर कार्यक्रम होंगे। सांस्कृतिक यात्रा के साथ विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज हो गया है। विभिन्न सांस्कृतिक दलों, कलाकारों ने लोकगीतों के साथ सांस्कृतिक यात्रा भी निकाली और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ किया। सांस्कृतिक यात्रा में पहली बार ऐसा हुआ जब हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई और पूरे शहर में 29 दिसंबर तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।

