उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने बरसाई गोलियां…… हिस्ट्रीशीटर गंभीर घायल

उत्तराखंड राज्य में पुलिस की गाड़ी पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। रुड़की में कारागार में बंद मेरठ निवासी बदमाश विनय त्यागी को पेशी के लिए ले जाते वक्त पुलिस का वाहन ओवर ब्रिज पर पहुंचते ही जाम में फंस गया और इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर गोलियां बरसा दी। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को भी गोली लगी जो कि गंभीर रूप से घायल है और उसे हायर सेंटर इलाज के लिए ले जाया गया। वाहन में मौजूद दो पुलिस कर्मी भी इस दौरान चोटिल हुए हैं और वारदात को अंजाम देकर नकाबपोश बदमाश भीड़ के बीच से फरार हो गए जिन्हें तलाशने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत की जा रही है, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। इस वारदात को बदमाशों ने आज बुधवार की दोपहर को अंजाम दिया।