
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सहकारिता मेला – 2025 का उद्घाटन करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड देश का मॉडल राज्य बन गया है यहां सबसे बड़ी चुनौती पलायन है जिसे रोकने के लिए आज की तारीख में सहकारिता बड़ी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सहकारिता की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है जिसे ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सहकारिता के बारे में बताते हुए कहा गया कि यह मेला केवल उत्पादन का प्रदर्शन नहीं बल्कि उत्तराखंड की सहकारिता शक्ति, ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का सशक्त प्रतीक है तथा सहकारिता सुधारो में उत्तराखंड आज देश का अग्रणी राज्य बन चुका है और सभी सहकारी समितियां प्रदेश में पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है और राज्य में अब सहकारी समितियां केवल ऋण देने तक ही सीमित नहीं है।

