Uttarakhand:- देहरादून समेत इन जिलों में कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट….. राज्य में बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड राज्य में आज देहरादून समेत उधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार और पौड़ी में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा और आगे जाकर 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। 27 दिसंबर तक मौसम की बात करें तो तब तक मौसम शुष्क रहेगा हालांकि 28 और 29 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और आज घने कोहरे के बीच उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल में शीत दिवस की स्थिति बनने के आसार हैं। राज्य में ठंड काफी बढ़ गई है और बारिश न होने के चलते लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ रहा है तथा अब कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।