
‘भारत ज्ञान समिति का 37 वॉं
स्थापना दिवस’ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट , क्षेत्र- भिकियासैंण (अल्मोड़ा) में मनाया गया। इस अवसर पर प्रथम सत्र में कुमाउनी/हिंदी के कवि, साहित्यकार हरी सिंह मनराल जी (नाट्य अकादमी दिल्ली, भारत सरकार में सेवारत्त, दरमोली (सल्ट) निवासी)द्वारा एक कहानी, व हमारे पारंपरिक नौलौं के संबंध में एक कविता सुनायी। सभी बच्चों द्वारा मनराल जी की कहानी व कविताओं को ध्यानपूर्वक सुना। मनराल जी द्वारा अपनी बात में सभी बच्चों से पहाड़ के गाँवों में बाघ, तेंदुआ, सूअर, लंगूर, बंदरों के आतंक से सचेत रहकर अपने को सुरक्षित रखने का निवेदन किया और बच्चों को दिन व रात में कहीं भी अकेले न जाकर अपने अभिभावकों, अपने बडे़ भाई- बहनों के साथ जाने की सलाह दी। मनराल द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट के पैकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव कृपाल सिंह शीला ने भारत ज्ञान विज्ञान समिति के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ बच्चों से अपने जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की बात को प्रमुखता से रखा। इस अवसर पर बच्चों ने विज्ञान की हमारे जीवन में उपयोगिता पर अपनी बात रखते हुए विज्ञान के छोटे- छोटे प्रयोगों को प्रदर्शित कर विज्ञान की अवधारणाओं को समझा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के स्थापना दिवस को मनाने के साथ ही भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर गणित शिक्षक ताजदार अंसारी द्वारा गणित की हमारे व्यवहारिक जीवन में उपयोगिता को विभिन्न उदाहरणों के साथ बच्चों के साथ बच्चों को समझाया। महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन द्वारा गणित में क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय योगदान पर बच्चों द्वारा चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागी बच्चों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा -5 से प्रिन्स नेगी व द्वितीय स्थान कक्षा – 3 से आरुष कड़ाकोटी ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा – 5 से भगीरथ प्रकाश ने प्राप्त किया। कविता वाचन के लिए नितिन कड़ाकोटी को बच्चों की बाल पत्रिका ‘बालप्रहरी’ भेंट की गयी। ‘भारत ज्ञान विज्ञान समिति के स्थापना दिवस’ व ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ पर सोम्या, खुशी, तनु, दीपिका,गायत्री, करन, दीपक,हर्षित, मोहित, गीता कुमारी ने सक्रिय प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अभिभावक रामदत्त उप्रेती ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकर्ती देवन्ती देवी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक कृपाल सिंह शीला द्वारा सभी प्रतिभागियों,सभी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

