Uttarakhand- कोरोना की मार………… एक बार फिर गिरा पर्यटन कारोबार

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ पर्यटन व्यवसाय में भारी गिरावट आ रही है। कोरोना की तीसरी लहर के दौरान नए साल के बाद पर्यटन कारोबार में लगभग 30 फ़ीसदी गिरावट आ चुकी है। इससे होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी पर असर पड़ रहा है। जब कोरोना की दूसरी लहर थोड़ा सा थमने लगी थी तो पर्यटन व्यवसाय पटरी पर आ रहा था। मगर नए साल के बाद तीसरी लहर के दौरान फिर से पर्यटन व्यवसाय खतरे में है होटलों और रिसॉर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को यह चिंता सता रही है कि यदि कारोबार सुचारू रूप से नहीं चल पाया तो उनकी नौकरी चली जाएगी।

कोरोना के डर के कारण पर्यटकों ने पर्यटक स्थलों से दूरियां बना ली हैं अब पर्यटकों की आवाजाही कम होने के कारण टैक्सी ड्राइवरों की आमदनी में भी गिरावट आ रही हैं। टैक्सी ड्राइवरों का कहना है, कि वे घंटों सवारियों का इंतजार करते हैं मगर सवारी ना मिलने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
इस तरह से कोरोना की तीसरी लहर में उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय में एक बार फिर गिरावट आ रही है।