
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मशरूम ग्राम का उद्घाटन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुग्गावाला क्षेत्र के नौकरग्रांट में मशरूम ग्राम का उद्घाटन किया और इस दौरान 5 बीगा जमीन से मशरूम प्लांट की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य में ऐसी कई योजनाएं संचालित हो रही है जिससे कि उद्यान और खेती को बढ़ावा मिल सके ताकि खेती और उद्यान लोगों को रोजगार दे सके इसलिए इन योजनाओं की शुरुआत हो रही है और मुख्यमंत्री द्वारा आज मशरूम ग्राम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी तथा अन्य जन उपस्थित रहे।

