Uttarakhand:- राज्य में भालू का आतंक…. स्कूल जा रहे छात्र पर किया हमला

उत्तराखंड राज्य में भालू का आतंक बना हुआ है राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से लगातार भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। भालू ने कई लोगों की जान ले ली है और कई लोगों को जख्मी भी कर दिया है। एक ऐसी ही खबर चमोली से सामने आ रही है जहां झाड़ियो में छिपे भालू ने स्कूल जा रहे छात्र पर हमला कर दिया और उसे इस दौरान चोट भी आई है। राहत की खबर यह है कि छात्र के दोस्त ने साहस दिखाया और उसकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक देवेश अपने गांव के कक्षा 6 के छत्र पकेश के साथ स्कूल जा रहा था इसी दौरान झाड़ियो में छिपे भालू ने अचानक देवेश के पैर पड़कर नाखून मार दिए। साथ चल रहे पकेश ने साहस दिखाया और भालू के बच्चे पर पत्थर मारे तथा शोर मचाया जिससे कि भालू का बच्चा जंगल की ओर भाग गया और इस तरह छात्र की जान बच गई और प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मियों के साथ छात्र को सुरक्षित उसके घर भेजा गया इसके साथ ही क्षेत्र में वनकर्मियों द्वारा गश्त भी बढ़ा दी गई है तथा राहत की बात यह है कि इस हादसे में छात्र को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई और प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।