ठंड ने बरपाया कहर……….. दशकों बाद नैनीताल में ठंड से जमा पानी, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में दशकों बाद ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जहां पर ठंड से पानी जम चुका है। इन दिनों ठंड में भारी इजाफा होने के कारण पानी जम रहा है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि लगभग 30 साल बाद नैनीताल में ठंड में इतना इजाफा हो रहा है कि पानी जम रहा है। और मौसम विशेषज्ञ इसे पश्चिमी विक्षोभ और ला- नीना का असर बता रहे हैं।

समुद्र सतह का तापमान काफी कम है जिस कारण हवाएं काफी ठंडी चल रही है जिस कारण तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। विशेषज्ञों ने बताया कि इससे पहले 1991 में भी तापमान में भारी गिरावट आने के कारण हिमपात का सिलसिला शुरू हो गया था और पाले के कारण पानी बर्फ में बदलने लग गया था और आज दशकों बाद फिर यह स्थिति नैनीताल में देखने को मिल रही है।