बागेश्वर – होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष बबलू नेगी दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

गरुड़ (बागेश्वर)। होटल एसोसिएशन कौसानी के अध्यक्ष बबलू नेगी ने उपजिलाधिकारी वैभव कांडपाल को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन दिया है। नेगी ने कहा कि क्रिसमस डे व 31फर्स्ट के आयोजन को लेकर होटल व्यवसाई उत्साहित है। पर्यटकों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं है, कई स्थानों पर सोलर लाइट खराब है। सड़क किनारे झाड़ियां उगी है। उन्होंने प्रशासन से उक्त समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की है।