Uttarakhand:- प्रदेश में भालू की दहशत….. फिर किया हमला

उत्तराखंड राज्य में भालू की दहशत काफी बढ़ गई है आए दिन भालू के हमले के मामले सामने आते रह रहे हैं। फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां नरेंद्र नगर थाना की आगरा खाल चौकी के अंतर्गत चलड गांव में 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह बकरी लेकर आगरा खाल जा रहा था इसी दौरान उस पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्रीदेव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया है। जब युवक बकरी लेकर जा रहा था तो बीच में भालू ने हमला कर दिया युवक ने काफी हिम्मत करके भालू को भगाया लेकिन तब तक दूसरे भालू ने उस पर हमला कर दिया और ऐसे में 25 वर्षीय विजेंद्र काफी गंभीर रूप से घायल हो गया है तथा उसके कंधे, पीठ और गले में काफी चोट भी आई है। भालू के हमने के चलते चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर क्षेत्रीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब तक भालू वहां से भाग निकला और लोगों ने पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से चिकित्सालय में भर्ती कराया है तथा लोगों का कहना है कि भालू की दहशत से वह काफी परेशान है और क्षेत्र में भी काफी भय का माहौल है ऐसे में उन्होंने राहत की मांग करी है।

Leave a Reply