अल्मोड़ा:- जिले में फायर सीजन से पहले ही जल रहे हैं जंगल…. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में जंगल फायर सीजन शुरू होने से पहले ही जल रहे हैं सोमेश्वर रेंज क्षेत्र के जंगल में आग लग गई और हवा चलने के कारण पूरे जंगल में आग फैल गई। धुएं के चलते क्षेत्र में दृश्यता भी कम हुई और आग से वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। काफी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे जंगल में आग भड़क उठी और हवा चलने के चलते काफी अधिक क्षेत्र को आग ने अपने आगोश में ले लिया जैसे ही इसकी सूचना मिली हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान वन संपदा को आग से काफी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply