Uttarakhand:- अब आबादी वाले क्षेत्रों में नहीं आ पाएगा भालू…. डेंजर नाम की दवाई का प्रयोग करेंगे लोग

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में अब लोगों द्वारा डेंजर नाम की दवाई का प्रयोग किया जाएगा जिससे कि भालू आबादी वाले क्षेत्र नहीं आ पाएगा। चमोली में भालू ने काफी दहशत मचाई हुई है भालू ने अभी तक बद्रीनाथ और केदारनाथ वनप्रभाग में चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है और 24 लोगों को घायल कर दिया है ऐसे में अब चमोली जिला पंचायत में भालू के दहशत पर नियंत्रण लगाने के लिए यह दवाई प्रयोग की जाएगी। इसकी दुर्गंध इतनी तीखी होती है कि भालू अपना रूख बदल लेता है, इस दवाई का छिड़काव गांव की सीमा और आम लोगों के रास्तो में किया जाएगा यदि इसके परिणाम अच्छे रहे तो अन्य क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाएगा।

Leave a Reply