अल्मोड़ा:- जिले में गांजा तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस द्वारा तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड राज्य में अवैध नशे की तस्करी के विरुद्ध अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं ऐसे में अल्मोड़ा जिले की पुलिस ने 16.495 किलो गांजे के साथ दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही दूसरे मामले में भी 12.585 किलो गांजा बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक सल्ट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान रविवार शाम करीब 4:30 बजे रगड़गाड़ बैंड के पास तलाशी ली जा रही थी और गांव की तरफ से एक बाइक आते हुए दिखाई दी तो पुलिस ने बाइक सवार दो लोगों से पूछताछ की दोनों ने अपना नाम अलाउद्दीन और निषाद निवासी मुरादाबाद यूपी बताया। दोनों के बैग से जब तलाशी ली गई तो उनके पास से 16.495 किलो गांजा बरामद हुआ इसके बाद दूसरे मामले में रात करीब 8:30 बजे झीमार रोड पर चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार को रोका गया और चेकिंग के दौरान उसके बैग से 12.585 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply