केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए शनिवार को संगठन की बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने दावा किया कि केंद्र सरकार की तरफ से लिखित में भरोसा देने के सवा महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है| इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा 31 जनवरी को देशव्यापी आंदोलन करेगा|
इस दौरान जिला और तहसील मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे| इस विरोध प्रदर्शन के दिन को मोर्चा ने ‘विश्वासघात दिवस’ का नाम दिया है| संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो 1 फरवरी से मिशन यूपी-उत्तराखंड शुरू किया जाएगा|
उधर लखीमपुर खीरी में 21 जनवरी से राकेश टिकैत के नेतृत्व में मोर्चा का एक और दल तीन दिवसीय दौरे पर जाएगा| वहां पर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ स्थाई मोर्चाबंदी शुरू की जाएगी| मोर्चा की तरफ से प्रेस वार्ता के दौरान किसान नेता बुद्धि वीर सिंह ने कहा कि धरना स्थल से उठने के सवा महीने बाद भी केंद्र सरकार ने उन बिंदुओं पर कोई काम नहीं किया है, जो उन्हें लिखित में दिए थे|