
बॉक्स ऑफिस में रणवीर सिंह स्टारर फिल्म धुरंधर ने धमाल मचा दिया है। फिल्म ने नौवे दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हिंदी सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने अपने दूसरे शनिवार को 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की है। धुरंधर ने बीते शनिवार को 53.70 करोड़ रुपए की कमाई की है और 9 दिनों में फिल्म की कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच गई हैं। हाल की फिल्मों के बड़े रिकॉर्ड फिल्म ने तोड़ दिए हैं और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है इसके साथ ही इसने साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। फिल्म ने ओपनिंग में 5 दिसंबर को 28 करोड़ रुपए की कमाई की थी जिसके बाद 6 दिसंबर को 32 करोड़, 7 दिसंबर को 43 करोड़ और दूसरे शनिवार यानी कि 13 दिसंबर को 53.70 करोड़ की कमाई करते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड फिल्म ने तोड़ दिए हैं।

