Uttarakhand:- राज्य में 15 आईपीएस अफसरो के हुए तबादले….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में 15 आईपीएस अफसरो के तबादले हो चुके हैं। बीते शुक्रवार को तबादले के संबंध में गृह विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं इस दौरान आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी के साथ ही एसपी फायर सर्विस की जिम्मेदारी मिली। गृह सचिव शैलेश बगोली द्वारा आदेश जारी किए गए हैं और जारी आदेश के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है इसके साथ ही प्रोविजनिंग एवंड मॉर्डनाइजेशन बरकरार रखा गया है इसके साथ ही पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी निभाएंगे और डीआईजी निवेदिता कुकरेती जो कि फायर सर्विस की जिम्मेदारी संभालते थे उन्हें अब एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है वही आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय भी दिया गया है इस तरह 15 आईपीएस अफसरो के तबादले हुए हैं।