Uttarakhand:- आज पासिंग आउट परेड के बाद सेना को मिलेंगे नए अफसर……थल सेनाध्यक्ष लेंगे परेड की सलामी

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद आज शनिवार को भारतीय सेना को नए सैन्य अफ़सर मिलेंगे और इस दौरान थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड का निरीक्षण करेंगे और परेड की सलामी भी लेंगे। भारतीय सेना को 491 युवा सैन्य अधिकारी आज मिलेंगे पीपिंग और ओथ सेरिमनी के साथ ही कुल 525 ऑफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे जिसमें से 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिलेंगे एवं 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेना का हिस्सा बनेंगे इसके साथ ही परेड के लिए आज रूट भी डाइवर्ट रहेगा, आईएमए के आसपास जीरो जोन रहेगा और पुलिस ने डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया गया है जो कि आज सुबह 5:30 से दोपहर 12:00 बजे के लिए लागू रहेगा।