अल्मोड़ा:- खाई में गिरा मैक्स वाहन…. चालक की मौत, तीन घायल

अल्मोड़ा। जिले के द्वाराहाट से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बीते शनिवार को दिन के समय अनियंत्रित होकर मैक्स वाहन द्वाराहाट – नौबाडा मोटर मार्ग पर खाई में जा गिरा इस हादसे के दौरान चालक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद चालक के परिवार में कोहराम मच गया। इस हादसे में वाहन चालक प्रयाग दत्त मिश्रा की मौके पर मौत हो गई और उनके अलावा 18 वर्षीय अमित ,28 वर्षीय पिंकी एवं 62 वर्षीय भागीरथी देवी घायल हो गए हैं। जैसे ही सूचना मिली स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तथा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट लाया गया। हादसे के दौरान चालक की मौत हो गई जो कि वाहन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, वह शनिवार को रोजाना की तरह सवारी लेकर जा रहे थे मगर रास्ते में यह दुर्घटना घट गई।

Leave a Reply