
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर मोरी तहसील के डामटी धुनारा गांव में भीषण आग लगने से एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। आग लगने के दौरान मकान में कई जानवर भी जल गए हैं आग लगने के दौरान चार बकरियां, 15 मुर्गे और दो खरगोश आग की चपेट में आने से जल गए हैं और इस हादसे में पूरा मकान नष्ट हो गया है तथा भवन में रखे हुए सामान की भी बस राख ही बची है इस दौरान गनीमत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई। ग्राम प्रधान द्वारा इसकी सूचना 3:00 बजे रात को दी गई, हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व उप निरीक्षक मौके के लिए रवाना हुए।


