
बागेश्वर। जिला सूचना कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज 06 एवं 07 दिसंबर को जनपद बागेश्वर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान वह विभिन्न बैठकों में प्रतिभाग करेंगे, विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 06 दिसंबर का कार्यक्रम में 10:50 बजे — जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान,11:40 बजे — मेलाडुंगरी हैलीपैड, गरुड़ पर आगमन होगा।12:10 से 01:00 बजे — पर्यटक आवास गृह बैजनाथ में वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रबुद्धजनों के साथ भेंट-वार्ता होगी।01:35 बजे — बैजनाथ से बागेश्वर हेतु प्रस्थान तथा 02:15 से 03:00 बजे — भाजपा जिला कार्यालय मंडलसेरा में विभिन्न संगठनों/एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ संवाद होगा।
03:00 से 03:30 बजे — भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न होगी। 04:00 बजे — कलेक्ट्रेट सभागार में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न होगी। 05:45 बजे — लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आगमन एवं रात्रि विश्राम रहेगा। अगले दिन 07 दिसंबर के कार्यक्रम में सुबह — पूजा-अर्चना, 08:30 बजे — बागनाथ मंदिर में दर्शन एवं पूजा सम्पन्न होगी। 09:45 बजे — सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा झंडा लगाए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। 10:00 बजे — विश्राम गृह से कपकोट हेतु प्रस्थान होगा। 11.15 से 11:50 बजे — विवेकानंद विद्या मंदिर, कपकोट में क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न होगी। 12:00 से 01:00 बजे — केदारेश्वर मैदान, कपकोट में आयोजित जनसभा में प्रतिभाग किया जायेगा।


