उत्तराखंड पीसीएस मेंस परीक्षा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में हाई कोर्ट ने पीसीएस मेंस परीक्षा पर रोक लगा दी है। यह परीक्षा 6 दिसंबर और 9 दिसंबर को आयोजित होनी थी। यह रोक प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए गलत प्रश्नों को लेकर दायर याचिका में सुनवाई के बाद लगाई गई है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी एवं न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ में हुई और ऐसे में न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग सामान्य अध्ययन विषय के एक गलत प्रश्न को हटाकर प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी करें और 2022 के रेगुलेशन के अनुसार नई मेरिट सूची जारी की जाए। इस मामले में फिलहाल मेंस परीक्षा पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply