अल्मोड़ा:- राजकीय महाविद्यालय भत्रौजखान में युवा संसद का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान में पूरे उत्साह एवम ऊर्जा से युवा संसद @2025 का आयोजन किया गया। संसदीय कार्य मंत्रालय की इस अद्वितीय ,नवाचारी एवम स्वागत्योग्य पहल से हो रही छात्रों में नेतृत्व क्षमता में वृद्धि कहा गया l

  वन्देमातरम  की 150 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर युवा संसद का आयोजन किया गया जो कि संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा  संचालित एक युवाओं में भारतीय संसदीय परंपरा, संसदीय शिष्टाचार एवम संसदीय कार्यप्रणाली में कुशल बनाना है ताकि सशक्त भारत का निर्माण किया जा सके।
   प्राचार्य प्रो पुष्पेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में,प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता  में एवम डॉ केतकी तारा कुमैय्यां, कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में युवा संसद आयोजित किया गया जो की इस वर्ष के विषय एक देश ,एक चुनाव को समर्पित रहा ।
   इस दौरान मंच संचालन डॉ केतकी तारा कुमैय्यां द्वारा एवम डॉ अजय , डॉ अलका सुनीता भट्ट द्वारा युवा संसद के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई तथा इस नवीन पहल का स्वागत किया गया । सभी प्रतिभागियों को बैज से अलंकृत किया गया।
   कार्यक्रम का उद्घोष संसद के शीतकालीन सत्र एवम वंदे मातरम गीत के गायन से हुआ जिसमे संसदीय परंपरा के अनुपालन में अध्यक्षीय उद्बोधन ,शपथ एवम प्रतिज्ञान, निधन उल्लेख , नए मंत्रियों का परिचय जैसी संसदीय औपचारिकताएं पूरी की गई ।तत्पश्चात  प्रश्नकाल के दौरान तारांकित प्रश्नों एवम पूरक प्रश्नों के माध्यम से  सत्तारूढ़ दल से विपक्षी दल ने गंभीर मुद्दों पर जैसे  महिलाओं के प्रति यौन उत्पीडन एवम अपराध  संबंधी  , विदेशों में बसे भारतीय छात्रों के लिए योजनाएं,ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था  , बेरोजगारी के दंश से उभरने के उपाय एवम सरकार की रणनीति  के बारे में प्रश्न किए गए जिसका  उत्तर सत्तारूढ़ दल ने पूरी ऊर्जा एवम उत्साह से दिया जिसमे वैश्विक परिप्रेक्ष्य में भारत की मजबूत योजनाओं का ब्योरा दिया गया।
  विशेषाधिकार भंग प्रश्न, शून्य काल  और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में एक देश एक चुनाव का औचित्य, चुनौतियों एवम भारतीय संघीय ढांचे पर प्रभाव संबंधी जानकारी माननीय प्रधानमंत्री से  मांगी गई। 
      जहा प्रधानमंत्री मोहित कुमार  के नेतृत्व में  सत्तारूढ़ दल से महिला एवम बाल विकास मंत्री तनुजा , विदेश मंत्री धर्मेंद्र गिरी , श्रम एवम रोजगार मंत्री प्रवेश कुमार , स्वास्थ्य मंत्री कृष्ण कुमार   ने पूरी मजबूती के साथ तथ्यों समेत अपना पक्ष सदन के पटल पर  रखा।
    वही विपक्षी दल के नेता शीतल पंत ने अपने तीखे कटाक्षपूर्ण प्रश्नों से अपने दल के साथ  उनकी नीतियों एवम योजनाओं का पुरजोर विरोध दर्ज किया तथा विरोधी दल के सदस्यों दीपिका ,रिया, दीक्षा,शीतल,साहिबा,गीता किरण पाली, ने सरकार की रणनीतिक तरीके से घेराबंदी करी। 
संसद सत्र के सभी चरणों के पूर्ण होने के पश्चात कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से किया गया।
 युवा संसद में मुख्य भूमिका में निम्न विद्यार्थी रहे 

अध्यक्ष: कविता
महासचिव: कामिनी
सत्तारूढ़ दल

  1. प्रधानमंत्री: मोहित कुमार
  2. विदेश मंत्री: धर्मेंद्र गिरी
  3. स्वास्थ मंत्री: कृष्ण कुमार
  4. श्रम एवम रोजगार मंत्री : प्रवेश कुमार
  5. महिला एवम बाल विकास मंत्री: तनुजा आर्य
    अन्य सदस्य: भावना, हिमांशी, विकास , मनीष
    विपक्षी दल:
  6. नेता प्रतिपक्ष: शीतल पंत
  7. सदस्य : रिया, दीपिका, दीक्षा , साहिबा, किरण ,गीता, कोमल, जगमोहन
    कार्यक्रम के सफल सम्पादन में महाविद्यालय द्वारा संसदीय कार्य मंत्रालय को ऐसे नवाचारी एवम अनुपम कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है एवम नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है।

Leave a Reply