Uttarakhand:- तकनीकी तौर पर अत्याधुनिक है रोडवेज की नई बसें….. दुर्घटना के दौरान ऐसी होगी सुरक्षा

उत्तराखंड राज्य में नई रोडवेज बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाई गई है। परिवहन निगम की नई बसें तकनीकी तौर पर काफी अत्याधुनिक हैं इनमें सुरक्षा के कड़े इंतजाम है और दुर्घटना के दौरान बसों में चार आपात खिड़कियां और दो छत निकासी के लिए बनाई गई हैं। परिवहन निगम द्वारा 100 नई बसें खरीदी गई है जिन्हें केंद्रीय सड़क परिवहन संस्थान द्वारा डिजायन किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बसो का ऑटो शोध उद्योग मानक प्रमाणन भी कराया गया है और ऐसे में होने वाली दुर्घटनाओं के दौरान क्षति भी कम होगी। नई बसों में चार आपात खिड़कियां और दो छत निकासी के लिए बनाए गए हैं जिससे दुर्घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों को जल्द बाहर निकाला जा सकेगा और बसों में सीटे भी बढ़ाकर 38 कर दी गई है। इसके अलावा हिल एसिस्ट सिस्टम बसो को 30 सेकंड तक पीछे नहीं आने देगा और इंजन के अंदर अग्निशमन यंत्र लगाया गया है जिससे कि बसों में आग लगने की घटनाओं को रोका जा सकता है।

Leave a Reply