
उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन हो गया है, जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शोक व्यक्त किया गया है। राज्य आंदोलन के दौरान दिवाकर भट्ट ने काफी अहम भूमिका निभाई और उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापकों में से भी वह एक रहे है इसके साथ ही वह पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रहे है जिन्होंने आज शाम को अपने आवास में अंतिम सांसें ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शोक जताया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा लिखा गया है कि “उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जन सेवा के क्षेत्र में उन्होंने जो कार्य किए हैं वह सदैव याद रहेंगे”।


