अल्मोड़ा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा़ श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक-17 /11/2025 को आर्य समाज मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर,निशुल्क स्वास्थ्य जाचं व डैन्टल चैक अप शिविर का आयोजन किया गया।हिमालयन डैन्टल सैन्टर से डा० सन्तोष बिष्ट व पी.एच.सी. हवालबाग से डा० विशाल शर्मा व उनकी टीम द्वारा उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया व निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय कम्प्यूटर साइंस विभाग व दीन दयाल उपाध्याय ईन्वर्स एकेडमी खत्याड़ी अल्मोड़ा में भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा़ द्वारा विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों का आरम्भ नालसा थीम गीत (एक मुठ्ठी आसमान) चलाकर किया गया।सभी शिविरों में उपस्थित व्यक्तियों को “माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007, वरिष्ठ नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा, भरण- पोषण का अधिकार, कल्याण, सम्मान व स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, ई ट्रू कॉपी, ई सेवा केंद्र, मुकदमों की ई फाइलिंग, आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के विषय में जानकारी दी गई व पंफ्लेट वितरित किये गए। शिविरों में अधिकार मित्र भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply