Uttarakhand:- मरीज को रेफर करने पर सरकारी अस्पतालों के खिलाफ होगी यह कार्यवाही…. स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

उत्तराखंड राज्य में यदि सरकारी अस्पतालों ने मरीज को रेफर किया तो उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि आयुष्मान योजना जनजीवन से जुड़ी बेहद अहम योजना है और सरकारी अस्पताल अगर मरीज को रेफर करता है तो इसके लिए उसे ठोस वजह बतानी होगी अन्यथा अस्पताल के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने अधिकारियों को आयुष्मान योजना में सरकारी सिस्टम की भागीदारी को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया है। उनका कहना था कि सरकारी संस्थानों में समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है और मरीजों को सरकारी अस्पतालों में ही बेहतर उपचार मिलना चाहिए इस योजना को प्रभावी रूप देना होगा।

Leave a Reply