Uttarakhand:- कड़ी सुरक्षा के बीच हुई अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहकारी निरीक्षक व सहायक विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा…. मजिस्ट्रेट खुद पहुंचे परीक्षा केंद्र

उत्तराखंड राज्य में पिछली बार भर्ती पेपर लीक होने के बाद बीते रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहकारी निरीक्षक एवं सहायक विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई है। इस दौरान प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लेकर मजिस्ट्रेट खुद परीक्षा केंद्रों में पहुंचे और गेट पर चेकिंग तथा बायोमेट्रिक के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्षा तक पहुंचाया गया। रविवार को आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के बाद पहली परीक्षा कराई और देहरादून तथा नैनीताल जिले में इसके लिए 26 केंद्रों पर 13079 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 8651 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया और 6505 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच यह परीक्षा करवाई गई और मजिस्ट्रेट खुद ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा का जायजा भी लिया।

Leave a Reply