माय भारत अल्मोड़ा की तरफ से जीआईसी स्कूल में आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

आज दिनांक 16-11-2025 को माय भारत अल्मोड़ा की तरफ जी आई सी स्कूल के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमें 400 मीटर बॉयज में प्रथम सूरज कार्की, द्वितीय नितेश जीना व तृतीय नरेंद्र गोस्वामी स्थान पर रहे वही लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान निकिता कनवाल, द्वितीय साक्षी लटवाल, तृतीय कशिश जोशी रही। लंबी कूद में लड़कों में प्रथम सागर, द्वितीय नरेन्द्र, तृतीय योगेश रहे। वही लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम कशिश जोशी, द्वितीय हिमानी आर्या ,तृतीय साक्षी रही । बालकों की रस्सा कसी में अल्मोड़ा यूनाइटेड की टीम विजय रही। वही बालिकाओं की खो-खो में स्टेडियम अल्मोड़ा विजय रही। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्षद हेम चंद्र तिवारी, जिला पंचायत सदस्य ममता कनवाल व आनंद कनवाल रहे। वही निर्णायक की भूमिका में हीरा कनवाल व पंकज भगत रहे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए । वही माय युवा अल्मोड़ा के वॉलिंटियर पूजा बिष्ट, आरुषि बिष्ट, अमित फर्त्याल, हिमांशु बानी, संदीप सिंह नयाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply