बागेश्वर – खेल विभाग ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरुक करने को आयोजित की क्रास कन्ट्री दौड़

बागेश्वर। युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से खेल विभाग द्वारा शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ओपन बालिका वर्ग के लिए 8 किलोमीटर और ओपन पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया। दौड़ का शुभारंभ भागीरथी बाईपास से प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ भागीरथी बाईपास से प्रारंभ होकर कपकोट मोटर मार्ग होते हुए डिग्री कॉलेज के गेट पर समाप्त हुई। प्रतियोगिता में 50 पुरुषों और 30 महिलाओं ने भाग लिया। ओपन बालक वर्ग (पुरुष) में हरीश बोरा, सुंदर कुमार, नीरज आर्या, नवनीत, सूरज, रोहित कुमार तथा ओपन बालिका वर्ग (महिला) में रूची नगरकोटी, देवसी उपाध्याय, भावना कोरंगा, चाँदनी दानू, मंजू दफौटी व दिपांशा परिहार विजेता रहे। जिन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शाह, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप सिंह, राजेन्द्र सिंह दफौटी, दिनेश पंत, गणेश घपौला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply