
बागेश्वर। आपदा की स्थिति में विभिन्न विभागों की प्रतिक्रिया क्षमता और उनके बीच के समन्वय की जांच करने के उद्देश्य से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा शनिवार को छह अलग-अलग स्थानों पर आपदा प्रबंधन तैयारियों का एक व्यापक मॉक अभ्यास (मॉक ड्रिल) आयोजित किया जाएगा।
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मॉक अभ्यास तहसील बागेश्वर के अंतर्गत बागनाथ मंदिर क्षेत्र, महर्षि विद्या मंदिर बिलौना, और जिला अस्पताल में आयोजित होगा। इसके अतिरिक्त कपकोट तहसील में विद्युत उपकेंद्र कपकोट, गरुड़ क्षेत्र में ग्राम पुरड़ा स्पोर्ट्स ग्राउंड गगरीगोल और कांडा तहसील के अंतर्गत तहसील कार्यालय भवन में भी आपदा से संबंधित गतिविधियां संचालित की जाएंगी। अभ्यास के प्रारंभ में सुबह के समय एक अलर्ट सायरन बजाया जाएगा, जो कि मॉक ड्रिल की शुरुआत का संकेत होगा।
शिखा सुयाल ने जनता से अपील की है कि वे सायरन की आवाज़ या अभ्यास के दौरान विभिन्न आपातकालीन वाहनों की आवाजाही को देखकर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मात्र एक पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल है जिसका उद्देश्य केवल तैयारियों का आकलन करना है। उन्होंने सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और संबंधित विभागों को उनके कार्य में सहयोग देने की अपेक्षा की है।


