
उत्तराखंड राज्य में अब ठंड बढ़ने लगी है कोहरे के चलते लोगों को सुबह काफी परेशानी हो रही है हालांकि अभी भी दोपहर में कड़क धूप खिलने के चलते लोगों को काफी राहत मिल रही है। सुबह और रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन इस बार नवंबर में पिछले वर्षों की अपेक्षा काफी अधिक गर्मी महसूस की गई। साल 2015 से 2024 तक ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में तापमान 30 के आसपास दर्ज किया गया हो, इस बार का नवंबर माह काफी गर्म रहा और आने वाले दोनों की बात करें तो प्रदेश भर में 6 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं और दिनभर धूप खिलने के चलते पहाड़ों में ठंड से राहत मिलेगी और मैदानी इलाकों में भी ठंड का एहसास कम ही होगा। हालांकि सुबह शाम कोहरे से पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड बढ़ने लगी है मगर 6 दिन तक मौसम पूरी तरह से शुष्क रहेगा।


