
उत्तराखंड राज्य में देव भूमि परिवार योजना की बात की गई है, इस योजना के विभिन्न लाभ जनता को मिलेंगे। अपात्र परिवार इस योजना से बाहर होंगे और पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। परिवार के पहचान पत्र बनने के बाद सरकार के पास प्रत्येक परिवार के बारे में यह जानकारी भी होगी कि वह किस-किस सरकारी योजना का लाभ ले रहा है और योजनाओं में इससे फर्जीवाड़े की चिंता भी कम होगी तथा सही व्यक्तियों तक लाभ पहुंच पाएगा। सरकार सभी विभागों से जुड़ी वर्तमान और भावी योजनाओं की एक पोर्टल से जानकारी लेगी। योजना के तहत परिवार रजिस्टर में दर्ज सदस्यों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जाएगा इस आईडी में एक विशेष पहचान संख्या होगी। देवभूमि परिवार योजना के कई फायदे होंगे इससे सरकार के पास यह जानकारी होगी कि राज्य में कितने लोग बेरोजगार हैं और लोगों को वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी मिलेगी कि वह किन योजनाओं के पात्र हैं और उन्हें किसका लाभ मिल सकता है और परिवार के उपलब्ध प्रमाणित आंकड़े जनगणना, निर्वाचन ,सहकारिता ,कृषि उद्योग आदि में उपयोग होंगे तथा जब इस तरह से आंकड़े उपलब्ध होंगे तो सर्वे करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।


