
उत्तराखंड राज्य में टमाटर के दाम बढ़ने लगे हैं। शादियों के सीजन शुरू होते ही टमाटर के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले दो दिनों की ही बात करें तो टमाटर ने ₹20 महंगाई दर्ज की है, इसके साथ ही आलू के दाम में भी ₹5 की बढ़ोतरी हुई है जिससे लोगों को बहुत बड़ा झटका मिला है। लोगों के रसोई घर का बजट बिगड़ गया है। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां शादियों के सीजन शुरू होते ही सब्जियों की मांग भी बढ़ने लगी है जिससे कि 2 दिन पहले जो टमाटर ₹30 में बिक रहा था वही ₹50 प्रति किलो के हिसाब से अब बिक रहा है और आलू भी ₹20 प्रति किलो से बढ़कर ₹25 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। न सिर्फ आलू और टमाटर बल्कि अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं और ऐसे में अब शादियों का सीजन आने पर सब्जियां लगातार महंगी होती जा रही है।


