
उत्तराखंड राज्य में देवभूमि परिवार योजना लागू होगी। कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई और बैठक में परिवारों की आईडी बनाने समेत अन्य 12 प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान राज्य में रह रहे परिवारों की आईडी बनाने समेत अन्य निर्णय लिए गए हैं। उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम कर्मचारियों के नियमितीकरण और वेतन के मामले में मंत्रिमंडल की उप समिति गठित होगी जो कि अपनी रिपोर्ट को 2 महीने के अंदर सौंपेगी। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि उपनल के माध्यम से अब विदेशों में भी नौकरी मिलेगी और आपदा में मृतक आश्रितों को 4 लाख के स्थान पर₹500000 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी।


