बागेश्वर – ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु अधिसूचना जारी

बागेश्वर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद की सदस्य ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों/स्थानों पर उप निर्वाचन कराए जाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बताया कि आयोग से निर्देश निर्गत होते ही तत्काल प्रभाव से जनपद की उन समस्त ग्राम पंचायतों के संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है, जिनमें यह उप निर्वाचन कराए जा रहे हैं। यह आदर्श आचार संहिता मतगणना समाप्त होने तक लागू रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद के त्रिस्तरीय पंचायतों के विभिन्न प्रकार से रिक्त हुए सदस्य ग्राम पंचायतों के पदों व स्थानों जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिए समय-सारणी निर्धारित की गई है। निर्धारित समय-सारणी के अनुसार, 13 और 14 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। इसके बाद 15 नवंबर को सुबह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जाँच होगी। नाम वापसी 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक हो सकेगी, और इसी दिन 3 बजे से निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जाएगा। 20 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि 22 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।

Leave a Reply