दिल्ली में ब्लास्ट के बाद अलर्ट हुई अल्मोड़ा पुलिस…. एसएसपी ने दिए निर्देश

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद अल्मोड़ा पुलिस अलर्ट हो गई है। जिले में एसएसपी देवेंद्र पींचा द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सोमवार की शाम को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चलती हुई कार में ब्लास्ट हुआ और इस दौरान 10 लोगों की जान गई तथा 24 लोग घायल हो गए और कई वाहन भी जल गए ऐसे में अल्मोड़ा पुलिस भी अलर्ट हो गई है और एसएसपी ने पुलिस को जिले के एंट्री और एग्जिट प्वाइंटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं और जिले भर के थाना अध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अलर्ट रहकर चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर सख्त दृष्टि रखने के लिए पुलिस भी गश्त कर रही है।

Leave a Reply

Recent Posts