पीएम श्री के. एन. उप्रेती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ की छात्राओं ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीता पदक

पीएम श्री के. एन. उप्रेती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पिथौरागढ़ की छात्राओं,माया कक्षा -10 और दिया कक्षा -11 ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में संपन्न हुए राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता।
10-11-25 को विद्यालय में प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह पोखरिया ने पदक पहनाकर स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर खुशी जताई। विद्यालय के व्यायाम शिक्षक संजय गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार बाड़ी, दिनेश भट्ट,भरत सिंह ज्ञाला, चंद्र सिंह चिराल, दीप जोशी ने छात्राओं को बधाई दी। दोनों छात्राओं ने अंडर 17किलोग्राम भार वर्ग में मुक्केबाजी में पदक जीता।

Leave a Reply