
उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे वह सुबह 11:00 बजे देहरादून पहुंचेंगे और देहरादून में करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में एक लाख लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके आगमन को लेकर राज्य में काफी उत्साह का माहौल है और ऐसे में भारी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:00 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे और यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1:30 बजे वापस लौट जाएंगे।


