Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक…..पिता की मौत… पुत्र घायल

उत्तराखंड राज्य में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां मसूरी- देहरादून मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां कोल्हूखेत के पास अनियंत्रित होकर बाइक खाई में गिर गई। इस दौरान पिता की मौत हो गई और पुत्र पहाड़ी पर अटक गया। पिता, पुत्र काम के लिए मसूरी जा रहे थे और दोनों ही बाइक समेत खाई में जा गिरे खाई में गिरने से पिता की मौत हो गई और पुत्र पहाड़ी में अटक गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 10:00 बजे की है जब दो युवक पेंट पुताई का काम करने के लिए मसूरी जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और बाइक 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को पहाड़ी से निकलकर अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है और हादसे में पिता अशफाक अहमद की मौत हो चुकी है तथा पुत्र घायल फैजान अहमद अस्पताल में भर्ती है।