अल्मोड़ा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इन क्षेत्रों में चलाया गया डोर टू डोर जागरूकता अभियान

सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के आदेशानुसार दिनांक-05/11/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के अधिकार मित्र रंजीता, दीप चंन्द्र, नीमा बिनवाल, विनीता आर्या, एडवीन व्हीलर, हिमानी खोलिया, भाष्कर जोशी, कैलाश जोशी, बबिता जोशी, यमुना प्रसाद, विजय टम्टा नन्दन सिंह फर्त्याल,महेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, ललित कुमार आर्या, बीना पवार, प्रकाश राम,नीमा कोहली, कुसुम, किरन रावत, कमला उपाध्याय,सोनिया गोस्वामी, मनोज गिरि, हेमा पांडे, पूजा साह, दीपक कुमार पाण्डेय, दीप चंद्र, दीपा चौधरी, सीमा, गिरीश चंद्र, किरन बाला, बबीता साह, दीपा विष्ट, ममता तिवारी,रेखा पंत, हेमा खाती एवं रजनी द्वारा डोर टू डोर विधिक जागरूकता अभियान के तहत जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों में ग्राम तुमडी, लखनाडी, तिवारीखोला,जुगडधार,आगर,मैनोली,धूराफाट,दामोधारा,कनवावधूरा,लाखट,कासखेत, नबाखली,पीपलकोट,काफली,दीपाकोट,भुलुड, मुसीध्यौ, चकरखोला, जोशाडा, बुग्गाशाला, पनुवाधोखन,कोटा,जाख,धगलोली,चनौदा,डोबाव तीनरेगैर में जागरूकता अभियान चलाया गया व उपस्थित लोगों को नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2016 , जनजातीय लोगों के लिए नालसा (जनजातीय अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन) योजना, 2015, आपदा पीड़ितों, वरिष्ठ नागरिकों, यौन शोषित पीड़ितों और मानसिक/शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के अधिकार, ई-ट्रू कॉपी मॉड्यूल, ई-सेवा केन्द्र, ई-फाइलिंग, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं आगामी 13 दिसम्बर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई व पंपलेट वितरित किए गए।