Uttarakhand:- राज्य में मौसम ने बदली करवट…..बद्रीनाथ, केदारनाथ समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी से गिरा तापमान

उत्तराखंड राज्य में मौसम ने करवट बदल ली है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड बढ़ने लगी है, मौसम वैज्ञानिकों द्वारा पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी जिसके बाद बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हुई। बर्फबारी की सफेद चादर ने धाम को चारों तरफ से ढक लिया है और अब बर्फबारी के बाद धाम में कड़ाके की ठंड महसूस हो रही है। केदारनाथ धाम में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है बर्फबारी के बाद पूरा केदारनाथ बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है। मंदिर परिसर, पैदल मार्ग और आसपास की पर्वत चोटियां भी बर्फ से ढक गई है ऐसे में ठंडी हवाओं ने प्रदेश को अपने आगोश में ले लिया है। बारिश और बर्फबारी के बाद पर्वतीय जिलों में शीतलहर के परेशान करने के आसार हैं हालांकि 7 से 10 नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।