क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद किया जा रहा है| इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला हुआ था|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकासखंड ग्राम स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ बैठक की| इसमें केंद्रीय मंत्री सहित राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक शामिल हुए| उन्होंने वैक्सीनेशन को लेकर कई जिलों को अपनी नाराजगी दिखाई| कई जिलों से वैक्सीनेशन को लेकर आंकड़ों को गलत बताने का प्रयास किया तो सीएम चौहान ने कहा कि भारत सरकार के आंकड़ों को चुनौती नहीं दी जा सकती है|
कोरोना के मामलों में जिस प्रकार वृद्धि हो रही है उसे देखते हुए स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है|