इस दिन होगा देश में बजट सत्र का आगाज………… पढ़ें पूरी खबर

देश में बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा फरवरी माह में संसद में पेश किया जाता है। तथा संसद में पेश होने वाले बजट सत्र की शुरुआत आगामी 31 जनवरी से होने जा रही है।


दरअसल कोरोना की तीसरी लहर के कारण संसद भवन के 700 से भी अधिक कर्मचारी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। जिस कारण पिछले दिनों संसद के बजट सत्र के समय पर परिवर्तन की आशंका बनी हुई थी मगर बजट सत्र का आगाज हो चुका है जिसके तहत बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने जा रही है और 1 फरवरी 2022 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2022- 23 का बजट प्रस्तुत करेंगी। तथा बजट सत्र का पहला चरण 11 फरवरी 2022 तक तथा दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलने की संभावना है।