देहरादून- गर्वनमेण्ट पैन्शनर्श वैलफेयर आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड का प्रान्तीय सम्मेलन 7 नवम्बर को बागेश्वर में आहूत

बागेश्वर । आगामी सात नवम्बर को गर्वनमेण्ट पैन्शनर्श वैलफेयर आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड का प्रान्तीय सम्मेलन बागेश्वर में आहूत किया गया है।
इस आशय की जानकारी बची सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए अवगत कराया है कि प्रान्तीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में जनपद शाखा बागेश्वर एवं द्वितीय सत्र में प्रान्तीय कार्यकारिणी के लिए तय किया गया हैँ। संचालन का प्रभार प्रदेश महामंत्री बाली राम चौहान को सौपा गया हैं।

Leave a Reply