बागेश्वर – दुग्ध उत्पादन वृद्धि व पशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बागेश्वर । जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने गुरुवार को पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए एफएमडी (Foot and Mouth Disease) टीकाकरण, मोबाइल वेटरनरी यूनिट की कार्यप्रणाली एवं आवारा पशुओं के प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में दुग्ध उत्पादन वृद्धि के लिए क्लस्टर डेवलपमेंट आधारित ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि दुग्ध उत्पादन एवं विपणन को नई दिशा मिल सके।
मोबाइल वेटरनरी यूनिट (टोल फ्री नंबर 1962) की जनजागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि अधिक पशुपालक इस सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गौशालाओं में रखे गए आवारा पशुओं का आंकड़ा नियमित रूप से अद्यतन और सुव्यवस्थित रखा जाए, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में सटीक आंकड़े उपलब्ध रहें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. जोशी ने बताया कि जनपद के गरुड़ एवं कपकोट ब्लॉकों में मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित हैं, जिनके माध्यम से चालू वित्तीय वर्ष में 1349 कॉल प्राप्त हुईं और 2212 पशुओं का उपचार किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में पशुओं का वर्ष में दो बार एफएमडी टीकाकरण किया जाता है।
बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply