
अल्मोड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछिना में सरकार द्वारा लैब का निर्माण किया गया था और उसमें लैब से संबंधित उपकरण भी आ चुके हैं पर लगभग 6 महीने बीत चुके हैं उसमें न ही अभी तक कोई तकनीशियन आया है ना ही एक्सरे आदि हो रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है जब उन्हें सुविधा नहीं मिल पा रही है तो सरकार द्वारा इस तरह सरकारी खजाने का दुरुप्रयोग क्यूं किया जा रहा है जबकि वही ब्लॉक मुख्यालय पर करोड़ों रुपयों की बिल्डिंग बनाई गई है वे भी खाली पड़ी हैं। मामले में रंजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष निगरनी समिति, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन, अल्मोड़ा द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि उन्हें सुविधाओं का लाभ मिले और यह बातें सरकार के संज्ञान में लाई जाएं जिससे आम आदमी को सुविधा मिल सके।


