Uttarakhand:- स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जोरों- शोरों से चल रही है तैयारी…. गढ़वाल आयुक्त द्वारा किया गया निरीक्षण

उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती को लेकर पूरे राज्य में काफी उत्साह है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है जिसे लेकर काफी जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के लिए इस महत्वपूर्ण अवसर पर राज्य वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। ऐसे में यह पहला अवसर होगा जब देश के प्रधानमंत्री इस आयोजन में शामिल होंगे। इसे लेकर काफी तैयारी चल रही है जिसे देखते हुए गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने डीएम और अन्य अधिकारियों के साथ एफआरआई का निरीक्षण किया और उस दौरान उन्होंने चल रही तैयारी का जायजा भी लिया। आज सोमवार को उन्होंने टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर सभी काम पूरे कर लिए जाए।

Leave a Reply