अल्मोड़ा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया “राष्ट्र निशान जागरूकता अभियान”

सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा के आदेशानुसार दिनांक -26/10/2025, को “राष्ट्र निशान जागरुकता अभियान” ( राष्ट्रीय प्रतीक जागरुकता मिशन) दो दिवसीय जागरुकता अभियान के अनुक्रम में अधिकार मित्र हेमा पाण्डेय, कुसुम,संदीप सिंह नयाल,पंकज भगत,बबीता जोशी, रजनी, किरन आर्या, दीपक कुमार पाण्डे, दीपा चौधरी, दीप चंद्र, हिमानी खोलिया, ममता नेगी, सुनीता रानी, नीम बिनवाल, महेंद्र सिंह, नंदन सिंह फर्त्याल, प्रकाश राम, नीमा कोहली, दीपा भोजक,कंचन भट, आदि द्वारा दूरस्थ दुर्गम क्षेत्र ग्राम -बसगांव, जोव ,वमन, खाड़ी, गैलेख, बस्युखेत,स्यालसुना, ताम्रनगरी, गुडौली, डाभर, विवेकानंद इण्टर कालेज आदि में विधिक जागरूकता शिविर नुक्कड़ नाटक व रैली का आयोजन किया गया। उपस्थित व्यक्तियों को राष्ट्रीय प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम, 1950; भारत का राज्य प्रतीक (अनुचित प्रयोग प्रतिषेध) अधिनियम, 2005; भारत का राज्य प्रतीक (प्रयोग विनियमन) नियम, 2007 और संशोधन नियम, 2010; साथ ही मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के प्रासंगिक प्रावधान आदि विषयों के संबंध में जागरूक किया गया एवं नालसा (नशीली दवाओं के दुरूपयोग के पीडितों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024, लैंगिक न्याय,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, पोक्सो अधिनियम व आगामी दिनांक 13/12/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में भी जानकारी दी गई।लोक अदालत के पंप्लेट भी वितरित किये गये।

Leave a Reply