
उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो गई है। भगवान केदार की पंचमुखी डोली पूरे विधि विधान के साथ यहां विराजमान हुई और अब 6 माह तक भगवान की पूजाएं यही से संचालित होगी और यहीं पर श्रद्धालु उनके दर्शन कर पाएंगे। 23 अक्टूबर को भैया दूज के पर्व पर केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए थे और उसके बाद भगवान केदार की पंचमुखी डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान हो गई है। विधि विधान और वैदिक मंत्रों के साथ बाबा की डोली विराजमान हुई तथा यहीं से 6 माह तक अब पूजा अर्चना की जाएगी।


